संतो के बारे में जानकारी कहानी पार्ट 3

दोस्तों कुछ दिन के बाद में संतों के पास जाता रहा लगातार और उसके बाद में मेरे को पता चला कि मेरे ऊपर किसी ने काला जादू कर रखा है इस कारण यह सभी घटनाएं मेरे साथ घट रही हैं तो फिर मैंने संतोष से विनती की और धीरे-धीरे पता










किसने काला जादू किया है और वह बहुत बड़ी एक औरत जादूगरनी थी जिसने यह काम कर रही थी फिर संतों ने ऑन सभी शक्तियों को जो उसने भेजा था उनको बुलाना शुरू किया और उन्होंने उन शक्तियों से जवाब पूछने लगे और वह औरत इतनी बड़ी जादूगरनी थी कि उसने उन शक्तियों का दिमाग निकाल कर खा लिया था और किसी को चूहा और किसी को मेडक बनाकर रखा हुआ था तो ऐसे आगे सिस्टम बढ़ता गया तो सारा दिन संत जो है वह है मेरा फैसला करते और धीरे-धीरे उनमें से कई शक्तियां मान भी नहीं रही थी और बहुत गर्मी दिखा रही थी पर संतों ने अपने सतनाम के जाप से उन शक्तियों को ठंडा करना शुरू कर दिया और वह शक्तियां बहुत ज्यादा शक्तिशाली थी और उन्होंने मुझे मारने की पूरी कोशिश की पर वह कुछ कर नहीं पाए क्योंकि वहां पर संतों का पहरा था और संतों ने अपने सतनाम के जाप से उन शक्तियों को दूर कर दिया फिर वह और जादूगरनी थी बहुत बड़ी और वह शक्तियों को दोबारा दोबारा भेज दी रही तभी मैं अपने गुरुद्वारे में जाकर रोज कीर्तन सुना करता था तब मैं कीर्तन सुनने के लिए गया तो मेरे अचानक आंखों के सामने बहुत सारा प्रकाश हुआ तो मैंने देखा कि हमारे जो शहीद हुआ संत है  बाबा दीप सिंह जी वह वहां पर मेरे सामने आया और उसने अपनी एक मटकी से मक्खन निकाल कर एक साइड पर रख दिया और एक डंडा लेकर पूरी जोर से घुमाना शुरु कर दिया वहां पर मेरे हाथ पैर काम बने शुरू हो गए और वह शक्तियां भागने शुरू हो गई हैं और चलाना शुरु हो गई हम जैसे भी मैं घर में आया तो मेरे से आंखों से रोना आने लगा वैसे बोलने लगा कि आपके किसी बाबे ने हमको बहुत पीटा है जय सुनकर अगले दिन हम फिर अपने उन्ही संतो के पास गए जहां पर मेरा फैसला चल रहा था और उन शक्तियों ने जल्दी से जल्दी अपना पूरा बयान दिया और बोलिए हमें जहां से निकाल दो हमें बहुत मार पड़ी है हमने यह बहुत गलत काम किया है दोस्तों वह औरत उनको जाने नहीं दे रही थी क्योंकि वह बहुत बड़ी जादूगरनी थी और अपना काम करती जा रही थी तो मैं आगे आपको अपनी स्टोरी में बताऊंगा कि कैसे वह शक्ति हम भी रे धीरे मेरे से दूर गई और उन्होंने क्या-क्या बताया इससे आपको भी पता चल जाएगा की काला जादू कितना शक्तिशाली होता है और भगवान कितना शक्तिशाली होता है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संतों ने कैसे भूतों को वश में किया पाट 10

संतो ने कैसे भूतों को वश में किया पाठ 15

संतो ने कैसे भूतों को वश में किया पार्ट 6